लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- नेशनल हाईवे 730 पर फरधान में बने फीस प्लाजा को बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू कर दिया गया है। इस फीस प्लाजा इस समय चालू किया गया है, जब न तो ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ है न ही सर्विस लाइन ठीक है। टोल से पहले और बाद में निकलने वाले वाहनों को घंटे रेलवे क्रॉसिंग के जाम में फंसे रहना पड़ता है। साथ ही धूल मिट्टी और गड्ढों से गुजरना पड़ता है। उसके बाद भी टोल प्लाजा को शुरू किया गया है। लोगों ने इस वसूली का विरोध जताया है। बुधवार की सुबह से टोल की शुरुआत की गई। इस दौरान अलग-अलग वाहनों के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। खास बात यह है कि टोल उस समय तैयार किया गया है, जब न तो ओवरब्रिज बना है और न ही साइड की सड़क ही। हाईवे भी कई जगह पर क्षतिग्रस्त है। इसके बाद भी गड्ढे वाली सड़क पर वसूली शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि...