लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- रविवार दोपहर नेशनल हाईवे 730 पर चल रही कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निश्मन दल ने आग पर जब तक काबू पाया, तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी। फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र सुनील कुमार अपने दो साथियों के साथ निजी कार्य से गोला जा रहे थे। जैसे ही वह शहाबुद्दीनपुर के समीप पहुंचे अचानक उनकी कार में तेज धुआं के साथ कार जलने लगी। यह देखकर क़ार सवार तीनों लोग डर गए और कार को सड़क के किनारे खड़ा कर आनन फानन में बाहर निकले। फिर 122 पुलिस और अग्निश्मन दल को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। कार चालक अनुज ने बताया कि उसने हादसे से कुछ देर पहले लखीमपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप पर 2010 मॉडल आई 10 कार में पेट्रोल डलवाया, इ...