छपरा, मई 18 -- हिन्दुस्तान असर * दो दिनों से नहीं लग रहे जाम,एनएच पूरी तरह खाली भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर पिछले चार दिनों से लगने वाले महाजाम से पांचवें व छठे दिन लोगों को मुक्ति मिल गई। गड़खा बाइपास से भेल्दी खरीदाहा तक लगने वाले भीषण जाम से शनिवार को मुक्ति मिली और लोगों के लिए यातायात सुगम हुआ। बताते चलें कि पिछले चार दिनों से छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर करीब 15-16 किलोमीटर तक लगने वाले महाजाम की खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 16 मई के अंक में भेल्दी में राजमार्ग पर महाजाम,वाहनों की 6 किमी तक कतार व 17 मई के अंक में महाजाम: बजर पड़ो!भेल्दी अईला के,तनिको जगह नईखे मिलत शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद शासन व प्रशासन सकते में आया और एनएच 722 पर शनिवार व रविवार को सड़क पर जाम नहीं लगा। शनिव...