मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ। कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रविवार सुबह 11 बजे बाइक सवार सुपरवाइजर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। दौराला थाना क्षेत्र के गांव वलीदपुर निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र मोहनलाल मोदीनगर की स्टील फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे। रविवार सुबह 11 बजे ड्यूटी के बाद सचिन बाइक से घर लौट रहा था। कंकरखेड़ा में एनएच-58 पर वलीदपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल सचिन को कैलाशी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया। सचिन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सचिन के छोटे भाई शिवम ने बताया उसकी शादी 5 साल पहले शिवानी से हुई थी औ...