मेरठ, दिसम्बर 27 -- दिल्ली देहरादून हाईवे पर बाइक बचाने को लेकर दिल्ली की तरफ से आ रहे कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे मेरठ-करनाल हाईवे पर डिफेंस एनक्लेव गेट के ठीक सामने दिल्ली की तरफ से आ रही कार उस समय टकरा गईं, जब एक बाइक सवार युवक गांव नंगलाताशी की तरफ से अपनी बाइक को लेकर गलत तरीके से सड़क पार कर रहा था। स्विफ्ट कार ने उसे बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद पीछे आ रही कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के दौरान करीब आधा दर्जन कार क्षतिग्रस्त हो गईं। बाइक सवार युवक अपनी बाइक को डिवाइड के बीच छोड़कर भाग गया। वहीं हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पलवल से लापता हुआ 11 साल का बच्चा कंकरखेड़ा पहुंचा कंकरखेड़ा। हरियाणा के पलवल का रहने व...