आगरा, दिसम्बर 9 -- एनएच 530 बी हाईवे पर कासगंज के गांव दानियागंज समेत तीन गांवों पर अंडर पास निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर धरना व प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने अंडर पास की मांग को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन भी दिया है। मंगलवार को ग्रामीण ब्रजेश कुमार ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि एनएच 530 बी का निर्माण गांव नगला विधारी, नगला कटा, नगला अंडऊआ व दानियागंज की भूमि पर किया जा रहा है। इन गांवों के किसानों की भूमि हाईवे के दोनों ओर है। हाईवे पर अंडर पास का निर्माण नहीं हुआ तो किसानों व ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें होंगी। उन्हें काफी दूरी तय करके अपने खेतों तक जाना पड़ेगा। जिससे वह अपने खेतों की रखवाली नहीं कर पाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इन गांवों के किसानों के आवागमन के लिए अडंर पास का निर्माण होना बहुत जरूरी है। ग्राम...