घाटशिला, सितम्बर 29 -- बहरागोड़ा।रविवार की देर रात लगभग 1 बजे बरसोल थाना क्षेत्र के अजंता होटल के समीप एनएच 49 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत से ट्रक चालक की मृत्यु हो गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा से खड़गपुर को ओर जा रही ट्रक को विपरीत दिशा से आ रही दूसरे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गया। जिससे दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा से खड़गपुर की ओर जा रही ट्रक चालक बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत दिगबर्दा गांव निवासी कान्हू चरण साहू (उम्र 38) तथा दूसरे ट्रक के चालक ओड़िसा के करंजिया के चदनाशोल गांव निवासी सनातन मुर्मू (उम्र 33) है। घटना की सूचना पाकर बरसोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों चालकों को ट्रक से निकालकर पेट्रोलिंग वाहन द्वारा बहरागोड़ा एएचसी में लाकर...