रांची, जुलाई 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रामपुर-विकास रिंग रोड (एनएच 33) में जर्जर सड़क की मरम्मत के नाम पर वन-वे करने से भ्रमित वाहन आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दूसरे दिन भी शनिवार की सुबह छह बजे चतरा पुल के पास दो ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एक ही दिशा से आ रही दो ट्रकों को सड़क मरम्मती के लिए पतली रस्सी से रोड ब्लॉक का घेरा नहीं दिखा, तेज गति में होने से ब्रेक लगाते ही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं एक अन्य ट्रक डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। इस घटना में चालक आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं। दोनों का प्राथमिक इलाज कराया गया। चतरा के ग्राम प्रधान किस्टो कुजूर ने कहा कि सड़क का निर्माण घटिया स्तर का होने के कारण महीने भर के अंतराल में ही सड़क की मरम्मती होती रहती है। वहीं सड़क को वन-वे कर दिया जाता है, इसके लिए लाल झंडे भी ...