गुमला, सितम्बर 6 -- भरनो प्रतिनिधि भरनो प्रखंड के मलगो मोड़ और ब्लॉक चौक पर शनिवार को सड़क हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ चक्का जाम कर दिया। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक गुमला-रांची मार्ग (एनएच-43) पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री बसें, एंबुलेंस, स्कूल वाहन और मालवाहक ट्रक घंटों जाम में फंसे रहे।अचानक हुए जाम से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोग पैदल ही रास्ता पार कर गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं गर्मी और उमस से महिलाएं व बच्चे बेहाल रहे। स्थिति संभालने के लिए बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर और थानेदार कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मांग पूरी नहीं होने तक जाम हटाने से इनकार किया गया। अंततः पुलिस को...