गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला प्रतिनिधि एनएच-43 स्थित आंजन धाम टोल प्लाजा में अवैध वसूली को लेकर हिंदुस्तान में सोमवार को प्रकाशित खबर का असर तत्काल दिखने लगा है। खबर सामने आते ही डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल स्वंय टोल प्लाजा पहुंचे और वहां कार्यरत कर्मियों एवं प्रबंधन से पूरे मामले की गहन पूछताछ की। डीटीओ ने बताया कि टोल प्लाजा में लंबे समय से स्थानीय वाहन चालकों से अवैध रूप से 340 रुपये का पास काटे जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जबकि एनएचआई नियमों के अनुसार 20 किमी की परिधि में आने वाले स्थानीय वाहनों से टोल टैक्स की वसूली नहीं की जानी चाहिए और न ही किसी प्रकार का पास जारी किया जाना चाहिए। ऐसे में स्थानीय वाहनों से शुल्क वसूली और पास इश्यू करना स्पष्ट रूप से नियम विरुद्ध है। जब इस संबंध में टोल प्लाजा प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया तो मैनेजर सत...