गुमला, नवम्बर 30 -- रायडीह, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय नवागढ़ पतराटोली और शंखमोड़ मांझाटोली में नेशनल हाईवे -43 की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीण खासा परेशान हैं। लंबे समय से सड़क की मरम्मत की मांग के बावजूद विभागीय उदासीनता जारी है। जिससे आमजन का संयम टूटता दिख रहा है। ग्रामीण अब चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-43 पर फैले भारी मात्रा में धूल से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। स्थिति इतनी खराब है कि लोग श्रमदान कर स्वंय सड़क की धूल हटाते हैं और रोजाना पानी का पटवन कर गुजरने वाले छात्रों व राहगीरों के लिए राहत देने की कोशिश करते हैं। धूल की समस्या के साथ-साथ आए दिन बाइक दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिससे लोगों में रोष है। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने विभाग को सड़क की मरम्मत जल्द करने का निर्देश दिया था,लेकिन इ...