पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को एनएच 39 फोरलेन पथ निर्माण, आरओआर, आरओबी एवं अन्य सड़क निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में वर्चुअल बैठक करते हुए उपायुक्त ने एनएचएआई के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान की समीक्षा की। डीसी ने जिन-जिन अंचलों में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है उन अंचलों में अवार्डी की संख्या, निर्गत एलपीसी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। भोगु से शंखा तक सेक्शन 111 के भू-अर्जन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सदर अंचल अंतर्गत 400 से अधिक, नावाबज़ार में 200 से अधिक, विश्रामपुर में 100 से अधिक एलपीसी पेंडिंग है। उन्होंने अन्य अंचलों में लंबित पड़े एलपीसी की जानकारी ली। विभिन्न अंचलों के अवॉर्डियों के बीच 70 करोड़ रुपये से अधिक ...