गढ़वा, अप्रैल 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। करीब नौ हजार की आबादी, पांच गांव और 15 वार्ड वाले महुलिया पंचायत जिला मुख्यालय और गढ़वा नगर परिषद से सटा हुआ है। उक्त कारण लोगों की जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान है। पंचायत के अधिसंख्य गांवों में भी शहरीकरण का असर दिखता है। उक्त पंचायत एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर सड़क पर अवस्थित है। एनएच 343 काफी व्यस्ततम सड़क है। उक्त सड़क पर विभिन्न राज्यों के मालवाहक ट्रकों के अलावा करीब 100 से अधिक बसों की आवाजाही झारखंड-छत्तीसगढ़ के बीच होती है। सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर होने और शहर के नजदीक होने के कारण लोगों के लिए पसंदीदा ग्रामीण क्षेत्र है। पंचायत अंतर्गत कुल पांच स्कूल हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा कनेक्टिविटी ठीक होने के कारण लोग आकर यहां घर बनाकर रहना पसंद करते हैं। पंचायत के पांच गांव महुलिया, निमियाडीह, पच...