गढ़वा, अगस्त 21 -- गढ़वा। सांसद विष्णु दयाल राम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एनएच-343 गढ़़वा से रामानुजगंज तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रदान की गई है। सांसद ने बताया कि उक्त संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर व व्यकितगत रूप से मुलाकात कर गढ़़वा से रामानुजगंज तक जर्जर सड़क को फोरलेन में परिवर्तित कर निर्माण के लिए अनुरोध किया था। मंत्री के कार्यालय के पत्रांक वीआईपी संदर्भ सं-जेएच 014840 दिनांक 11 अगस्त 2025 प्राप्त हुआ है। उसमें उक्त परियोजना के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की स्वीकृति की जानकारी दी गई है। उक्त फोरलेन सड़क में रंका बाईपास का निर्म...