जमुई, जुलाई 16 -- बरहट। निज संवाददाता एनएच 333 मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के मलयपुर अस्पताल के पास मंगलवार की सुबह लिप्टस का पेड़ गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गए। यह तो संयोग था कि जब पेड़ गिरा तो बारिश हो रही थी और लोग आसपास के दुकानों में खड़े थे। सड़क पर आवागमन भी नहीं था अन्यथा जान माल के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे सड़क किनारे लगा पेड़ हाइटेंशन तार को तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में सड़क किनारे की एक झोपड़ीनुमा दुकान भी आ गई और वह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जब पेड़ गिरा तो झोपड़ीनुमा दुकान पास कई लोग पानी से बचने के लिए खड़े थे। अचानक जोर की आवाज सुन लोग इधर-उधर भागने लगे। यह भी संयोग था कि उस भागम भाग में कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया। ग्रामीण बता...