जमुई, जून 19 -- एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान के समीप लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान के समीप लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की रफ्तार के कारण युवक की हुई मौत पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अवैध बालू की हो रही धुलाई पैसे वसूलने में रहते हैं पुलिस लोगों की जान की परवाह नहीं फोटो:- जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझती सिकंदरा थाने की पुलिस फोटो:- एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान के समीप जाम कर रहे हैं आकर्षित लग फोटो:-14, 15,16 व 17 सड़क जाम के दौरान रोते बिलखते परिजन फोटो:- 18 मृतक प्रताप कुमार का फाइल फोटो सिकंदरा। निज प्रतिनिधि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की रफ्तार के कारण एक 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह एनएच 3...