बांका, नवम्बर 23 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। एनएच-333ए कटोरिया बायपास निर्माण को लेकर शनिवार को क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया। प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से लीलाथान तक जेसीबी लगाकर जमीन और संरचनाओं को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन काम शुरू होते ही रैयतों ने मोर्चा संभाल लिया। काफी संख्या में रैयतों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी रुकवा दिए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। रैयतों के अनुसार बिना नोटिस, बिना सुनवाई और बिना एक रुपया मुआवजा दिए उनके घरों, दुकानों और जमीन को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। रैयतों का कहना है कि प्रशासन विकास के नाम पर जबरन अतिक्रमण हटाने की आड़ में जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहा है। विरोध कर रहे रैयतों का कहना था कि प्रशासन की ओर से उन्हें पहले भुगतान किया जाए, फ...