जहानाबाद, सितम्बर 15 -- किंजर, निज संवाददाता। अरवल- जहानाबाद एनएच 33 टू लेन से फोरलेन बनेगा। फोरलेन निर्माण के कारण किंजर, इमामगंज आदि बाजार के बाहर से बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे लोगों में खुशी है। बाइपास बनने से बाजार में जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। लेकिन एनएच 33 के अधिकारियों के इस बाईपास निर्माण के फैसले से कई लोगों ने मंसूबा पाल रखा था कि आगे का बड़ा हिस्सा अतिक्रमण में साफ हो जाएगा तो मेरा पीछे वाली जमीन फ्रंट पर आ जाएगा लेकिन उसका ठीक उल्टा हुआ। अब किसी भी मकान को न तोड़ना है और न अतिक्रमणमुक्त करने की आवश्यकता होगी। साढ़े तीन किलोमीटर फोरलेन बाइपास का निर्माण पुनपुन नदी में अप डाउन दो नया ब्रिज बना कर होने वाला है। वहीं जिन जिन किसानों का रयती भूमि इस प्रोजेक्ट...