जहानाबाद, अगस्त 5 -- काको ,निज संवाददाता। जहानाबाद- एकंगरसराय एनएच-33 पर काको थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर एक युवक को लूटपाट के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान प्रेमसागर कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल चंदौरा अपने ससुराल में रह रहा था। पीड़ित प्रेमसागर कुमार ने बताया कि वह रिलायंस मॉल जहानाबाद में काम करता है। मंगलवार की शाम लगभग 9 बजे वह ड्यूटी के बाद बाइक से अपने ससुराल लौट रहा था, तभी औलियाचक और काको थाना के बीच सड़क पर अज्ञात लुटेरों ने उसकी बाइक रोकी। इसके बाद बदमाशों ने पहले उसके गले में पहने बजरंगबली का लॉकेट को काट लिया और फिर उसका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके गाल पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में युवक को स्थानीय लोगों की मदद से काको सीएच...