किशनगंज, दिसम्बर 19 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता एनएच 327ई पिपरीथान से बंगाल सीमा तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य टेंडर होने के बावजूद अब तक शुरू नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। शुक्रवार की सुबह नाराज ग्रामीणों ने पिपरीथान चौक पर एनएच 327ई को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक लगे इस जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर एसडीपीओ-2मंगलेश कुमार सिंह और ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने मौके से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को ...