समस्तीपुर, सितम्बर 29 -- सरायरंजन निसं। सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर काली स्थान के निकट एनएच 322 पर रविवार की शाम दो बाइक कि टक्कर में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक की पहचान भगवतपुर पंचायत के वार्ड 13 निवासी सत्यनारायण गुप्ता के पुत्र नरेश प्रसाद गुप्ता (35) के रूप में की गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की उक्त युवक घर के निकट हीं सड़क किनारे जा रहा था ।तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया।जिस कारण मौत हो गई। युवक के मौत से मृतक की माता नूतन देवी, पत्नी रेणु देवी, पुत्री नेहा कुमारी , पुत्र अविनाश,अंकीत कुमार का रोते-रोते बुरा हाल है। युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। युवक के मौत के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। युवक के मौत से गांव ए...