चक्रधरपुर, जून 19 -- सोनुवा:सोनुवा व गोइलकेरा के बीच एनएच 320डी के झाड़गांव पुलिया के उपर गुरुवार सुबह दस बजे के बाद नाले का पानी बहने के कारण एनएच 320डी पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। वाहनों का आवागमन बाधित होने के कारण गोइलकेरा का सम्पर्क सोनुवा व चक्रधरपुर के साथ कट गया है। पुलिया के उपर पानी बहने के कारण एनएच 320डी पर मनोहरपुर, गोइलकेरा से चक्रधरपुर, चाईबासा व जमशेदपुर तक चलने वाली बस सेवा बाधित रही। वहीं, लोटापहाड़ स्टेशन समीप रेलवे अंडरपास में जलजमाव की स्थिति भयाभय हो गई है। अंडरपास में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। जिस कारण बेगुना से लोटापहाड़ के अलावा गोविंदपुर, दलकी, पुनिपदा, कोचापुर, सारजमहातु समेत कई गोविंदपुर व देवांवीर पंचायत के दर्जनों गांव के बीच सम्पर्क कट गया है। सोनुवा प्रखंड के सोनुवा गांव के अ...