भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। नवगछिया-पूर्णिया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 की मरम्मत का काम जारी है। लेकिन इसका खामियाजा जाम की समस्या के रूप में प्रतिदिन लोगों को चुकाना पड़ रहा है। दिन में जाम नहीं लगे, इसलिए रात के समय मरम्मत का काम किया जा रहा है। लेकिन बारिश होने और किसी वाहन के पांच से दस मिनट भी फंसने पर जाम का झाम लंबा हो जा रहा है। घंटों गाड़ियां कतार में लगी रहती है। जाम खुलवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस के नहीं रहने से बस और छोटी गाड़ियों में बैठे लोगों को दिक्कत होने लगती है। जाम के कारण कई कांवरियों की गाड़ियां भी घंटों फंसी रहती है। कई चालकों ने बताया कि नवगछिया-पूर्णिया सड़क मार्ग के जाम का असर विक्रमशिला पुल तक दिखने लगता है। पुल पर जाम से स्थानीय सड़क से लेकर सुल्तानगंज जाने वाली बायपास सड़क पर ...