खगडि़या, अप्रैल 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में एनएच 31 बस स्टैंड बना हुआ हैे। नियम के विपरीत वाहनों की पार्किंग की जा रही है और दुर्घटनाओं को खुलेआम आमंत्रण दिया जा रहा है। यह हाल है कि शहर के बलुआही बस स्टैंड के के निकट एनएच 31 का। यह अतिव्यस्त सड़क है। नियमित रूप से वाहनों की आवाजाही अप व डाउन दोनों रूटों से होती है। लेकिन फोर लेन का यह एनएच 31 वन वे बना हुआ है। वाहन चालकों के इस मनमानी के प्रति किसी का भी ध्यान नहंी जा रहा है। जिससे कभी भी थोड़ी सी चूक में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शुक्र है कि कई बार हल्के दुर्घटनाएं हुई हैं। इक्के दुक्के लोग घायल हुए हैं। लेकिन वाहन चालकों के मनमानी पर ब्रेक लगाने की जरूरत है। क्योंकि एनएच 31 के सामने जब बस स्टैंड है तो फिर इस प्रकार की मनमानी आखिर क्यों। क्यों नहीं स्थायी रूप से वाहनों की पार्किं...