कटिहार, जुलाई 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर देवीपुर गिट्टी प्लांट के पास पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो युवकों को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान मलिनियां निवासी संजय मंडल एवं बिष्णीचक चांदपुर निवासी प्रकाश मंडल के रूप में की गई है। दोनों युवक बाइक से शराब लेकर जा रहे थे, तभी गिट्टी प्लांट के पास उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...