भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। खरीक में एनएच 31 किनारे हुए एक्सीडेंट में जख्मी युवक गौतम की मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के भाई सुजीत ने मायागंज स्थित अस्पताल परिसर में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। उसका कहना है कि जलावन लेकर आने के दौरान घटना हुई। धक्का मारने वाले बाइक सवार को पकड़कर झंडापुर पुलिस के हवाले किया था। घटना दो जून की थी। 12 जून को उसकी मौत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...