भागलपुर, जनवरी 28 -- नवगछिया थाना क्षेत्र के युवक की एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। मृतक की पहचान राहुल कुमार (25) के रूप में हुई है। राहुल कुमार, श्रवण सोनी का पुत्र था, जो एक सुप्रसिद्ध की-बोर्ड प्लेयर के रूप में क्षेत्र में जाने जाते हैं। राहुल पिछले चार-पांच वर्षों से मुरली चौक पर जेवर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि राहुल की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी छह माह की एक पुत्री है। घटना के दिन वह रोज की तरह दुकान बंद कर लगभग शाम चार बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 31 पर भवानीपुर के पास ब्रेकर के पास वह सड़क पर गिरा और एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय राहुल ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर...