कटिहार, जुलाई 18 -- कटिहार, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में श्रीपुर भवानीपुर, जिला पूर्णिया निवासी लक्ष्मण प्रसाद साह (उम्र 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री रिमझिम कुमारी (उम्र 20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्री दोनों अपने घर से पूर्णिया स्थित कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान जब वे महिनाथपुर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लक्ष्मण प्रसाद साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी रिमझिम बुरी तरह घायल हो गई। स्...