हाजीपुर, नवम्बर 14 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर छपरा एनएच-31 मुख्य मार्ग उत्तरी लेन नगर थाना क्षेत्र के जीतन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार से धुआं निकलता देख कार सवारी यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ देर के लिए हाजीपुर छपरा एनएच पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सभी राहगीर अपनी-अपनी गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर आग बुझने का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू का पाया। हालांकि तबतक कर पूरी तरह से कार जलकर खाक हो चुकी थी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एनएच-31 मुख्य मार्ग उत्तरी लेन नगर थाना क्षेत्र के जीतन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक ब्रेजा गाड़ी में आग लग गई। ...