कटिहार, सितम्बर 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। अररिया से भागलपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी सीएनजी बस एनएच 31 फुलवरिया के समीप आग की भेट चढ़ गया। इस दौरान बस में सभी 60 के करीब श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। मगर आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते-देखते एनएच 31 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों ने कोढ़ा थाना और अग्नि शमन विभाग को फोन करके फौरन घटना स्थल पर आने को कहा। मगर जब तक अग्निशमन विभाग की टीम बस के समीप पहुंची। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बस में सवार श्रद्धालुओं का कपड़ा, पैसा सभी जलकर राख हो गया। इस बीच स्थानीय लोगों ने श्रद्धालु की मदद करते हुए बजरंगबली स्थान में ठहराया। वहीं अग्निशमन विभाग की लेटलतीफी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और कड़ी नाराजगी जताई। श्रद्धालु और स्थानीय ...