कटिहार, मई 8 -- कटिहार। कोढ़ा में मॉक ड्रिल के दौरान गेड़ाबाड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सात बजते ही वाहनों का परिचालन रुक गया। एक के बाद एक गाड़ियों की कतार लग गयी। थाना की सभी गश्ती गाड़ियों और पुलिसकर्मी सड़क पर दिखे। बस में सवार यात्री से सायरन बजने लगा। गेड़ाबाड़ी बाजार में अंधेरा छा गया। 10 मिनट तक आवाजाही बंद रहा। इस दौरान मुख्य चौराहे पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष से गुंज उठा। वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के बीच सावधानी को लेकर जागरूक बढ़ाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...