कटिहार, नवम्बर 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 पर बुधवार की अहले सुबह लगभग 3:30 बजे बाघमारा जाने वाली सड़क के समीप बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर ने मौके पर अफरातफरी मचा दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बेगूसराय से पाइप लेकर गुवाहाटी जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, वहीं कुरसेला की ओर से मक्का लदी ट्राली ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे का मंजर देखकर यह किसी बड़ी दुर्घटना से कम नहीं लग रहा था, लेकिन राहत की बात यह रही कि दोनों ट्रकों के चालक और खलासी की जान बच गई। हालांकि उन्हें चोटें आई हैं, पर स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद एनएच-31 पूरी तरह जाम हो गया। सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले यात्रियों, स्कूल वाहनों और दूर-दराज से गुजर रहे ट्रकों की लंब...