भागलपुर, दिसम्बर 4 -- खरीक थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बगड़ी चौक के समीप मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास बोर्ड कॉलोनी निवासी जानू कुमार (17), पिता कमलेश्वरी पंडित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक 12वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था और उसके दो भाई तथा तीन बहनें हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। जानकारी के अनुसार, जानू कुमार देर रात भागलपुर के मायागंज अस्पताल में अपने बीमार दोस्त के परिवार से मिलने गया था। वापसी में वह अकेले बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे...