कटिहार, सितम्बर 15 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच-31 पर देवीपुर गिट्टी प्लांट के समीप रविवार की देर शाम लगभग 7 बजे तीन वाहनों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पूर्णिया से आ रही टोटो और नवगछिया की ओर से जा रही कार एवं ट्रैक्टर आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पुलिस ने पीएचसी कुरसेला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ओरिया, कहलगांव निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार एवं डिमहा, नवगछिया निवासी 40 वर्षीय वैभव कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि कहलगांव पूरब टोला निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी और के नगर, पूर्णिया रहुआ निवासी 35 वर्षीय राजकुमार पोद्दार का इलाज पीएचसी में किया गया। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों ...