कटिहार, दिसम्बर 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 पर शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कोसी पुल कबीर मठ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। हादसे में ऑटो चालक सहित दो महिला यात्री घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। वहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार सभी को हाथ-पैर में चोटें आई हैं, लेकिन हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। घायलों में पसराहा निवासी जटरू सिंह (36), नवगछिया इस्माईलपुर निवासी ओला देवी (80) एवं गोपालपुर निवासी सीता देवी (70) शामिल हैं। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...