कटिहार, नवम्बर 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच-31 पर शनिवार को बैंक के समीप जुगाड़ गाड़ी के चालक ने आगे जा रही बस में ठोकर मार दिया। जिसमें जुगाड़ गाड़ी का चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को सड़क किनारे से हटाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...