बेगुसराय, नवम्बर 18 -- बीहट, निज संवाददाता। एफसीआई थाना क्षेत्र में बीहट रामजानकी मंदिर के निकट नेशनल हाईवे-31 पर मंगलवार की अहले सुबह सड़क पर गिरे छाय की वजह से बाइक सवार फिसलकर बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से नेशनल हाइवे पर रखी गतिरोधक ट्रॉली से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी होने के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक दर्द से कराहता रहा। बाद में 112 नंबर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। सुबह टहलने के लिए निकले रंजीत पोद्दार ने जब बीहट रामजानकी मंदिर के निकट नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति को जख्मी हालत में दर्द से कराहते देखा तो उसने कई लोगों को फोन कर घटना की सूचना देते हुए घटनास्थल पर आने को कहा। घटनास्थल पर रामकृष्ण, प्रमोद ...