खगडि़या, फरवरी 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के बलुआही बस स्टैंड में एनएच 31 पर बेरोकटोक वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जो किसी बड़ी दुर्घटना को कभी भी कभी भी गवाह बन सकती है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी भी प्रकार की तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। बताया जाता है कि एनएच 31 बलुआही में बस स्टैंड रहने के बाद भी वाहनों की पार्किंग एनएच 31 किनारे ही वाहनों को खड़ा किया जाता है। इसके साथ ही इस व्यस्त सड़क पर ही यात्रियों को लादने का काम किया जाता है। जबकि इस सड़क से हमेशा काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। हालंाकि यात्रियों के पास मजबूरी होती है। उसे अपने गंतव्य तक जाना होता है। जिसके कारण यात्री सड़क किनारे लगे वाहनों पर ही चढ़ने को परेशान हो जाते हैं। इसके लिए सख्ती की जरूरत है और नियमानुसार बस स्टैंड में ही यात्रियों की वाहनों पर बै...