रांची, अगस्त 5 -- रांची, संवाददाता। कोडरमा स्थित वर्ल्डवाइड कंपनी के पास से गुजरने वाले एनएच-31 के निर्माण में बाधा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में हुई सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि इस मामले में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि वह बैठक में लिए गए निर्णयों को रिकॉर्ड पर लाए, ताकि कोर्ट इस पर विचार कर सके। अदालत ने इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया है। इसके बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही होगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी जनहित के खिलाफ है और सरकार को इस दिशा में शीघ्र निर्णय...