कटिहार, जून 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 के किनारे कुरसेला क्षेत्र में अवैध रूप से बालू और गिट्टी की मंडी चल रही है। जो प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। सुबह होते ही बिना वैध कागजातों वाले ओवरलोड ट्रकों की लंबी कतारें एनएच किनारे लग जाती हैं। इन ट्रकों से दलालों के माध्यम से बालू और गिट्टी की खुलेआम बिक्री होती है, जिससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंडी पूरी तरह अवैध है, जिसे एनएच किनारे ही संचालित किया जा रहा है। ट्रक चालकों द्वारा सड़क किनारे घंटों तक वाहन खड़े रखने से कई बार लंबा जाम लग जाता है। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब ट्रकों को आगे-पीछे करने के क्रम में सड़क पर दुर्घटना की आशंका उत्पन्न हो जाती है। रोजाना ...