बेगुसराय, फरवरी 20 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर सुल्ताना बाहा के समीप एनएच-28 पर गुरुवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे बदमाशों ने एक पिकअप वैन को लूट लिया। उक्त पिकअप वैन पश्चिम बंगाल से परवल व कद्दू लेकर दरभंगा जा रही थी। बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पिकअप वैन चालक के सिर पर लोहे के रॉड का प्रहार कर उसे घायल कर दिया। घायल चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिला अंतर्गत चकदाहा थाना क्षेत्र के गोपारा वार्ड संख्या-17 निवासी विद्युत पाल के पुत्र अभिजीत पाल के रूप में की गई है। घटना को लेकर पिकअप वैन के चालक ने गुरुवार को बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चालक ने कहा है कि वह पिकअप वैन में 42 बैग परवल व 32 बैग कद्दू लोड कर पश्चिम बंगाल से दरभंगा के एक व्यापारी के यहां लेकर जा रहा था। इसी बीच चिरंजीवीपुर सुल्ताना बा...