समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय थानान्तर्गत बसढ़िया स्थित बैगन चौक के पास शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में जख्मी एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के कोहइ निवासी मो. मुरसीद के पुत्र मो.फरहान (20) के रूप में मृतक की पहचान हुई है। सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मतदान करने फरहान गांव आया था। शनिवार की सुबह बाइक से काम के सिलसिले में लखीसराय स्थित टायर दुकान के लिये निकला था। रास्ते में बसढ़िया गांव में उसकी बाइक की सामने से आ रही एक दूसरी बाईक से टक्कर हो गई। हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी फरहान को ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर कमरांव के कुछ रिश्तेदार भी ...