बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। बेगमसराय मोहनियां ढाला के समीप बुधवार को एक टेंपो व ट्रैक्टर के आमने-सामने हुई टक्कर में टेंपो पर सवार कुल 8 महिलाएं घायल हो गईं। घायलों में दलसिंहसराय बुलाकीपुर निवासी सुरेंद्र सहनी की पत्नी पवन देवी (60) व उनकी पुत्री रूपम कुमारी (20 वर्ष), बरौनी बगराहा डीह की सुभद्रा देवी (45 वर्ष), बेगूसराय निवासी रामदेव राय की पत्नी संगीता देवी (50 वर्ष), विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की कांचा गांव निवासी रामबाबू राय की पत्नी रीता देवी (45 वर्ष), राममूर्ति राय की पत्नी उर्मिला देवी (50 वर्ष) बेगूसराय देवना निवासी मोहम्मद आलमगीर की पत्नी वसीमा खातून (50 वर्ष) व मुरली टोल निवासी पार्वती देवी (60 वर्ष) शामिल हैं। इस हादसे में टेंपो चालक भी घायल है। सभी घायलों को सीएचसी बछवाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचा...