बेगुसराय, जून 21 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। सूरो बनिया टोल के समीप एनएच-28 के किनारे गड्ढे में शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी एक सिटी राइड बस पलट जाने से उसमें सवार कुल 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त बस सवारियों को लेकर दलसिंहसराय से बेगूसराय जा रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे सवारियों से भरी उक्त सिटी राइड बस मुरलीटोल टॉल प्लाजा पार करने के बाद सूरो गांव के समीप से तेज रफ्तार में गुजर रही थी। इसी बीच एक ट्रक से ओवरटेकिंग करने के दौरान बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया। यहां एनएच- 28 के किनारे पहले से खड़े एक ट्रक में टकराने से बचाने के दौरान चालक ने बस को गड्ढे की तरफ मोड़ दिया। जिससे उक्त बस गड्ढे में पलट गई। चालक ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली और घटनास्थल से भाग निकला। इस हादसे में बस सवार सभी यात्री बुरी...