मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एनएचएआई के मुजफ्फरपुर प्रमंडल के प्रबंधक ब्रज कांत ने शुक्रवार को एनएच 27 पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कुछ जगहों पर कार्य की धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर ध्यान रखें। खासकर हाल के दिनों में दरभंगा रोड में निर्माण कार्य के कारण आवागमन में परेशानी को लेकर मिली शिकायतों का हवाला दिया और इसे दूर करते हुए काम पूरा करने पर जोर दिया। एनएचएआई के मुजफ्फरपुर प्रमंडल के प्रबंधक ने बताया कि सभी जगहों को मिलाकर करीब 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसमें ते...