गोपालगंज, जुलाई 30 -- महम्मदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पायी सफलता थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी शराब की यह खेप महम्मदपुर। एक संवाददाता एनएच-27 पर करसघाट के समीप बुधवार दोपहर महम्मदपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब से लदा एक ट्रक जब्त किया। ट्रक से 115 कार्टन में रखी कुल 994 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव और थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी इमाम हुसैन शामिल हैं। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई में सिधवलिया अ...