दरभंगा, जनवरी 16 -- दरभंगा। एनएच 27 पर मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से साइकिल सवार मछली व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली वार्ड तीन निवासी नंदू सहनी (50) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को जब्त कर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि नंदू सहनी सुबह करीब 7.30 बजे दोनार से मछली लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 27 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदू सहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंचे। ग्रामीण पप्पू कुमार शर्मा ने बताया ...