गोपालगंज, नवम्बर 13 -- कुचायकोट, एक संवाददाता एनएच-27 पर इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर युवाओं द्वारा जबरन चंदा वसूली की घटनाएं बढ़ गई हैं। एनएच पर बथना से पहले सड़क के किनारे दर्जनभर युवक लाठी-डंडे लेकर खड़े नजर आते हैं। तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों को रोककर जबरन चंदा लिया जा रहा है। इस दौरान किसी भी समय गंभीर हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सुबह के समय जाम लगना आम बात हो गई है। जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इधर बलथरी चेकपोस्ट के पास तिवारी टोला गांव के समीप भी वाहन चालकों से जबरन चंदा वसूली की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिनभर पुलिस वाहन यहां से गुजरते हैं, फिर भी इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। लोगों ने ...