बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में स्थित एनएच 27 पर रविवार की भोर में वाहन चालक को नींद आ जाने से मुर्गा भरा डीसीएम ट्रक सड़क किनार पेड़ से टकरा कर पलट गया। डीसीएम ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को बचाने के बजाय पुरा मुर्गा उठा ले गए। जब तक एनएचएआई की पेट्रोलिंग की टीम पहुंचती तब तक डीसीएम ट्रक से भरा मुर्गा पुरा खाली हो चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह डीसीएम ट्रक भोर में मुर्गा से भरा वाहन अयोध्या से गोरखपुर जनपद को मुर्गा सप्लाई करने जा रहा था कि जैसे वह एनएच 27 पर स्थित बूधाकला गांव के पास पहुंचा ही था कि वाहन चालक को नींद आ गया। वाहन चालक को नींद आ जाने से डीसीएम ट्रक वाहन आनियंत्रित होकर सड़क के बगल पेड़ से टकराकर पलट गया। ट्रक को पलटता देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे। वहां पर मुर्गे इधर-उधर भ...