गोपालगंज, जून 21 -- । शहर के बंजारी चौक के समीप एनएच 27 के एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार की अहले सुबह दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हरियाणा से सहरसा जा रही मजदूरों से भरी एक बस में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। घायलों का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, गंगोत्री सर्विस की बस हरियाणा से मजदूरों को लेकर सहरसा जा रही थी। उसी दौरान एक अन्य बस ने सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गई। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को हटवाया और यातायात बहाल किया। शराब तस्कर ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में पीटा गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के बगहा सैदा गांव में शुक्रवार को जेल से रिहा हुए एक शराब तस्कर ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो यु...